आईआरसीए हमीरपुर में भी मनाई गई नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:39 PM (IST)

हमीरपुर। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमीरपुर के वार्ड नंबर-5 में स्थित गुंजन संस्था के इंटीग्रेटड रिहेबिलिटेशन सेंटर फॉर एडिक्ट्स (आईआरसीए) यानि एकीकृत नशा उपचार केंद्र में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में गूंजन संस्था के पदाधिकारियों, आईआरसीए के स्टाफ और यहां उपचाराधीन युवाओं के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन आईआरसीए हमीरपुर के संचालक ने बताया कि इस कार्यक्रम में नशा निवारण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गईं और नशे के उन्मूलन की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में सोसाइटी ऑफ हिल्ली वेलफेयर के काउंसलर, सोशल वर्कर और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News