अनिल शर्मा का दावा, बोले- मोदी सरकार के विकास कार्य पर मतदाता फिर से लगाएंगे मोहर(Video)

Monday, Mar 11, 2019 - 01:27 PM (IST)

मंडी (नीरज): प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा और उनके स्पुत्र आश्रय शर्मा ने आचार संहिता का स्वागत किया है। बता दें कि आश्रय शर्मा मंडी सीट से भाजपा के टिकट के प्रवल दावेदार माने जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और उससे पहले देश में आम चुनाव होना तय थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र और प्रदेश सरकारों के सहयोग से विकास के अथाह काम करवाए जा रहे हैं और इन सभी का लाभ भाजपा को लोकसभा चुनावों में मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अनिल ने कहा कि मंडी से पार्टी का टिकट किसे मिलेगा इस बात का फैसला पार्टी हाईकमांड ने ही करना है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा टिकट को लेकर दावेदारी जता रहा है और लगातार जनता के साथ जुड़कर काम कर रहा है। पार्टी का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा। आश्रय ने भी आचार संहिता का स्वागत किया। आश्रय ने बताया कि उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा काफी समय पहले से शुरू कर दिया है और अभी तक वह 15 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। आश्रय के अनुसार उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और जनता चाहती है कि इस बार देश में अधिक से अधिक युवाओं को मौका दिया जाएगा।

Ekta