अनिल शर्मा फिर से थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ! (Watch Video)

Friday, Aug 16, 2019 - 03:00 PM (IST)

 

शिमला (तिलक राज): पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन ये राजनीति है इसमें आना-जाना तो आम बात है और बड़े घराने के बड़े नेताओं को इससे फर्क नहीं पड़ता। लिहाजा एक बार फिर अब माना ये जा रहा है कि अनिल शर्मा अब फिर से कांग्रेस के हाथ को थाम कर पार्टी को अपना साथ दे सकते हैं। ये मात्र एक आशंका ही नहीं है बल्कि खुद कांग्रेसी भी इस बात को मानते हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि भले ही बीजेपी ने अनिल शर्मा पर कार्रवाई की हो लेकिन उनके पिता और बेटा पहले से पार्टी में शामिल हैं। लिहाजा अगर ने कांग्रेस में आने की सोच रहे हैं तो इससे ना केवल मुख्यमंत्री जयराम के गह जिला मंडी में कांग्रेस मजबूत होगी, बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के हाथ को ताक मिलेगी। 

पार्टी को अनिल शर्मा के आने से भी फायदा होगा। मंडी सीएम जयराम का गृह जिला है ऐसे में मंडी में कांग्रेस मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी ओर सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जन तक ले जाएगी। राठौर ने कहा कि पंडित सुखराम का आज भी मंडी में अपना जनाधार है और पूरे परिवार का कांग्रेस में आने से बीजेपी को नुकसान होगा। लोकसभा चुनावों के समय देश और प्रदेश में परिस्थितियां कुछ और थी और अब कुछ और है। आने वाले समय में मंडी जिला में कांग्रेस मजबूत होगी।

Ekta