सरकाघाट की अनदेखी पर गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:28 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन): सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के खिलाफ शनिवार को युवा नेता व नाबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से सरकाघाट बस डिपो के अधिकतर लाॅन्ग रूटों को धर्मपुर डिपो में स्थानांतरित न करने की मांग उठाई गई। मुनीष शर्मा ने कहा कि इन रूटों को धर्मपुर स्थानांतरित करने से सरकाघाट डिपो पर बुरा असर पड़ेगा और विधानसभा क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था प्रभावित होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस फैसले को बदलने का आग्रह किया।

ज्ञापन में सरकाघाट क्षेत्र के लिए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र खोलने व प्रस्तावित अटल आदर्श स्कूल के निर्माण कार्य को भी जल्दी शुरू करने, किसानों की फसलों को बेसहारा पशुओं से बचाने का आग्रह किया गया। इसके अलावा अधिकतर पंचायतों में पेयजल किल्लत को लेकर जल जीवन मिशन में क्षेत्र की अनदेखी पर रोष जताया गया। ज्ञापन में सिविल अस्पताल सरकाघाट व बलद्वाड़ा में डाॅक्टरों के खाली पद भरने की मांग उठाई गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ व हड्डी विशेषज्ञ के न होने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहीं सरकाघाट में सीटी स्कैन व एमआरआई टैस्ट सुविधा सहित भद्रोता क्षेत्र में सीएचसी अस्पताल तथा भद्रोता उपतहसील भवन व बलद्वाड़ा मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने व बलद्वाड़ा को एसडीएम कार्यालय का दर्जा देने की भी मांग की गई। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय है। कोई भी सड़क टारिंग होने के बाद 4-5 महीने में ही उखड़ जाती है। स्थानीय विधायक लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने में विफल रहे हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News