नाराज पैट शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, CM पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

Friday, Mar 08, 2019 - 03:36 PM (IST)

शिमला (राजीव) : अपनी मांगें पूरी ना होने से नाराज प्राथमिक सहायक अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके तहत पैट शिक्षकों ने कोर्ट रोड से लेकर सचिवालय तक आक्रोश रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पैट शिक्षकों ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य सचिवालय के बाहर जमकर हल्ला बोलते हुए धरना प्रदर्शन किया। पैट शिक्षकों का आरोप है कि उन्होंने मांगों को लेकर सीएम को एक मांगपत्र सौंपा था। जिसपर सीएम ने आश्वासन दिया था कि मंत्रीमंडल की बैठक में उनकी मांगों पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में सरकार ने पैरा और पीटीए शिक्षकों के मानदेय में बढ़ौतरी कर दी लेकिन पैट शिक्षकों के साथ भेदभाव करते हुए उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।

वहीं गुरचरण बेदी ने कहा कि पिछले 16 सालों से शिक्षक स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पैट आधार पर लगे सभी शिक्षक शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं। उनकी नियुक्ति के लिए बकायदा कमेटी बनी थी। बावजूद इसके उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। संघ ने कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं दिया जाता तो वह आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
 

kirti