फिलहाल नहीं खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र! जाने क्यों

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 11:18 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में अभी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए फिलहाल केंद्रों को आगामी आदेशों तक बंद रखने का फैसला लिया है। दस साल से छोटे बच्चों के स्कूल खुलने के बाद ही महिला और बाल विकास निदेशालय केंद्रों को खोलने पर विचार करेगा।
बता दें कि हिमाचल में 18 हजार 965 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें 18 हजार 465 आंगनबाड़ी केंद्र और 500 मिनी केंद्र हैं। इन केंद्रों में साढ़े 37 हजार वर्कर और हेल्पर कार्यरत हैं। महिला और बाल विकास निदेशक कृतिका कुलहरी ने बताया कि फिलहाल आगामी आदेशों तक आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए नहीं खुलेंगे। पहले की तरह ही बच्चों को घरों में पौषाहार उपलब्ध करवाया जाएगा। हेल्पर और वर्कर इस कार्य में जुटे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News