पैसों से भरा पर्यटक का बैग लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 03:40 PM (IST)


तुनुहट्टी (संजय): भटियात क्षेत्र के लाहड़ू में भोजनालय चलाने वाले समाज सेवी सुरेश शर्मा ने जरूरी दस्तावेज व पैसे से भरे बैग को पर्यटक दंपति को सौंकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मंगलवार को दो दंपति एक गाड़ी में सवार होकर आए और भोजनालय में रुके और खाना खाने के बाद अपना एक बैग इसी भोजनालय के बैंच पर छोड़कर चले गए। यह बैग शर्मा भोजनालय के मालिक सुरेश शर्मा के हाथ में लगा। बैग में लगभग 30 हजार रुपए की नकद राशि के साथ जरूरी दस्तावेज और कुछ एक किमती सामान पाया गया। कुछ समय बीत जाने के बाद सुरेश शर्मा को मोबाइल पर फोन आया कि हमारा कोई बैग आपके भोजनायल में छूट गया है।

जिस पर मालिक ने बताया कि वह बैग मेरे पास है। पर्यटक दंपति अमोघा वर्षा व अनुषा बंग्लूरू से घूमने के लिए डल्हौजी की और जा रहे थे, लेकिन फोन से बातचीत के बाद यह लोग तुनुहट्टी में पहुंचे। वहां पर मालिक ने बैग उनको सौंप दिया। इसके बाद उक्त दंपति ने बैग में रखे गए अपने पैसे व जरूरी दस्तावेज को चेक किया और समाजसेवी सुरेश शर्मा का आभार व्यक्त किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News