उद्योग में काम कर रहे व्यक्ति के साथ हादसा, हुई मौत(Video)

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 03:00 PM (IST)

पांवटा (प्रेम वर्मा) : पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र में एक इकाई में काम करते समय एक व्यक्ति के गिरने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जसवंत लगभग 30 वर्ष उम्र निवासी ज्वालापुर पोस्ट ऑफिस निहालगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। हर दिन की तरह आज भी वह अपने उद्योग में काम करने के लिए गया था कि अचानक गिरने से उसके सिर पर गहरी चोट लग गई। कंपनी वाले तुरंत उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले कर पहुंचे जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

सिविल अस्पताल में आपातकाल में सेवा दे रहे चिकित्सक के एल भगत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति को सिविल अस्पताल लाया गया था जिसके सिर पर गहरी चोट लगी थी। मगर यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रख दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News