अरुणाचल में शहीद सैनिकों में बैजनाथ के कंदराल का राकेश भी शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 04:34 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो) : अरूणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा की पंचायत कंदराल राकेश कुमार (26) पुत्र जिगरी राम निवासी महेश गढ़ के शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। अरुणाचल प्रदेश में गश्त के दौरान लापता हुए 7 सैनिकों में से शामिल राकेश कुमार करीब 7 साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था। राकेश के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से घर व समूचे गांव में एक शोक की लहर दौड़ गई है।

राकेश कपूर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। राकेश बीते 4 माह पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था। करीब सवा साल पहले इनकी शादी हुई थी। इनका एक 4 महीने का लड़का है। इनके पिता जिगरी राम भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। पंचायत के उपप्रधान रविंद्र राव का कहना है कि लगभग 4 महीने पहले यह छुट्टी पर आया हुआ था तथा उसने प्रधान से उनके गांव को जाने वाली सड़क को पक्का बनाने के लिए कहा था। बैजनाथ के एक छोटे से गांव से संबंध रखने वाले राकेश कुमार की शहादत पर स्थानीय विधायक मुल्खराज प्रेमी व प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News