फ़ेरबदल की अटकलों के बीच दोनों ही आईएएस अफसर नही पहुंचे विधानसभा, विपक्ष ने सदन में उठाया मामला

Thursday, Aug 05, 2021 - 01:18 PM (IST)

शिमला : बीते रोज से मुख्य सचिव अनिल खाची की जगह 1987 के आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह को मुख्य सचिव बनाने की अटकलें तेज है। बताया जा रहा है कि अनिल खाची को हिमाचल निर्वाचन आयोग का आयुक्त लगाया जा रहा है। विपक्ष की तरफ से विधानसभा में ये मामला पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत गया और मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि मुख्य सचिव को क्यों बदला जा रहा है। बीते दिनों मंत्री के साथ मुख्य सचिव का झगड़ा हुआ था इसलिए हिमाचल से संबंध रखने वाले मुख्य सचिव को हटाया जा रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के रवैये पर एतराज जताया व कहा कि किसको कहां बिठाना है ये सरकार तय करेगी विपक्ष नहीं। लेकिन विपक्ष ने शोर शराबा शुरू कर दिया और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अफसरों को बदलने के लिए विपक्ष से नहीं पूछा जाएगा। इससे पहले कांग्रेस सरकार क्या विपक्ष को पूछकर अफसर बदला करती थी।
 

Content Writer

prashant sharma