पैन डाऊन हड़ताल से पंचायतों का कामकाज ठप्प

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 04:32 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय की मांग को लेकर जिला परिषद कैडर कर्मचारी/अधिकारी पैन डाऊन स्ट्राइक पर चले गए हैं। पंचायत कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों में कामकाज ठप्प पड़ गया है। सोमवार को विकास खंड अम्ब कार्यालय परिसर में पैन डाऊन स्ट्राइक पर बैठे जिला परिषद कैडर कर्मचारी/अधिकारी महासंघ विकास खंड अम्ब इकाई के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों ने सरकार को चेताया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर महासंघ के जिलाध्यक्ष हुसन चंद ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में कार्यरत सचिव, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक (जिला परिषद कैडर अधिकारी/कर्मचारी) पिछले 22 वर्षों से ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय की मांग उठा रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही कार्यालय में बराबर के पदों पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग पॉलिसी सरकार के सौतेले व्यवहार को दर्शाती है। हाल ही में ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ मिला, लेकिन जिला परिषद कैडर के अधिकारी व कर्मचारी लाभ से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि हम कहने को पंचायतों के अधिकारी व कर्मचारी हैं, लेकिन उनका कोई भी इम्प्लाई कोड नहीं है, जिस कारण इस वर्ग को मैडीकल व पैंशन सहित अन्य लाभों से दूर रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News