NEET Result 2024: हिमाचल की बेटी ने देशभर में हासिल किया 1601वां रैंक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 04:34 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत त्याई के अधीन पड़ते गांव धारगुज्जरां की बेटी अंजुमन बोबी ने नीट परीक्षा परिणाम की एसटी कैटेगरी में 542/720 अंक लेकर ऑल इंडिया में 1601वां रैंक हासिल कर परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंजुमन के पिता सादिक मोहम्मद बक्फ बोर्ड धर्मशाला में स्टेट ऑफिसर और माता मुमताज बेगम, कुठेड़ा खैरला स्कूल में अध्यापिका (टीजीटी हिंदी) हैं। मेधावी छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, अध्यापकों और अपनी बड़ी बहन को दिया है। अंजुमन की बड़ी बहन नोरीन मुमताज ने भी हाल ही में राधाकृष्ण मेडिकल काॅलेज हमीरपुर से एमबीबीएस की है और वर्तमान में वह इंटर्नशिप कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News