अमर शहीद लाला जगत नारायण धर्मशाला चिंतपूर्णी में यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं : विजय चोपड़ा जी
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 09:20 PM (IST)
ऊना (सुरेन्द्र): लाला जगत नारायण धर्मशाला चिंतपूर्णी में आयोजित मैगा नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में श्री विजय चोपड़ा जी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। श्री विजय चोपड़ा जी ने अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मेडिकल कैंप की व्यवस्थाओं को भी देखा। उसके उपरांत सभी चिकित्सकों व उनके सहयोगी स्टाफ को सम्मानित किया। यह मेडिकल कैम्प श्री दुर्गा संकीर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) जालंधर द्वारा लगाया गया था। मेडिकल कैम्प में 222 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की व नि:शुल्क दवाइयां दी गईं। जालंधर टैगोर अस्पताल से आए चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दीं।
धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन देने वाले परिवार को किया सम्मानित
श्री विजय चोपड़ा जी ने कैम्प के आयोजकों तथा गण्यमान्य अतिथियों को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष एसडी सभ्रवाल ने अपने सहयोगियों के साथ यहां पर लाला जी के नाम पर धर्मशाला का निर्माण करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने अपने भाई तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों से भी भरपूर सहयोग लिया और यहां यात्रियों के लिए शानदार धर्मशाला का निर्माण किया। इस धर्मशाला में न केवल यात्रियों के लिए तमाम प्रकार की सुविधाएं हैं, बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को भी बेहतरीन स्थल विभिन्न समारोहों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि जब लुधियाना के कुछ सामाजिक सहयोगियों ने यहां धर्मशाला के निर्माण का प्रस्ताव रखा तो उन्हें लगा कि शायद लाला जी के नाम पर यह प्रकल्प पूरा हो, लेकिन एसडी सभ्रवाल ने इसे पूरा किया। अब यहां पर लोगों को सुविधा दी जा रही है व नि:शुल्क मेडिकल कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैं। चोपड़ा जी ने चिंतपूर्णी के डाॅ. कपिल और उनके परिवार का भी विशेषतौर पर धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन देने पर धन्यवाद किया व उन्हें सम्मानित किया।
सभी का ध्येय जनकल्याण होना चाहिए
श्री चोपड़ा जी ने एक संस्मरण भी सुनाया, जिसमें कहा कि जब वह एक बार चिंतपूर्णी आए तो देखा कि सड़कें टूटी हुई थीं और मंदिर में न तो बुजुर्गों के लिए लिफ्ट थी और न बेहतर सभागार थे। यह मामला जब उन्होंने उठाया तो पंजाब के हिस्से की सड़क उस समय के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दुरुस्त की तो हिमाचल के मुख्यमंत्री धूमल ने उनका लेख पढ़ने के बाद खुद फोन कर 6 महीने के भीतर तमाम सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। उसके बाद इस मंदिर में न केवल सभागार बना और विश्राम के लिए स्थल उपलब्ध हुआ, बल्कि बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए लिफ्ट भी लगी। उन्होंने कहा कि सभी का ध्येय जनकल्याण होना चाहिए और जरूरतमंदों की सेवा के लिए हर किसी को खुलकर आगे आना चाहिए। समाज में जो भी समर्थवान लोग हैं, वे सामाजिक सरोकार को सर्वोपरि रखें।
कैंप में इन्होंने दीं सेवाएं
कैंप में टैगोर अस्पताल जालंधर से डाॅ. सौरभ कोहली, डाॅ. भानू प्रताप, डाॅ. गुरप्रीत सिंह, डाॅ. इकबाल शर्मा, डाॅ. उर्षिता, डाॅ. कुशागर, नरोत्तम गोयल, महिन्द्र सिंह, डाॅ. मुकेश वालिया, ईएसआई अस्पताल से डाॅ. अरुण वर्मा, सिविल अस्पताल से डाॅ. गुरप्रीत कौर, जगदीप आई अस्पताल से डाॅ. जगदीप सिंह, डाॅ. गगनप्रीत सिंह, डाॅ. कुलवंत सिंह धारीवाल, डाॅ. विजय महाजन, डाॅ. तरसेम कपूर, डाॅ. जगदीश, डाॅ. गगनदीप सिंह, फार्मासिस्ट अविनाश, पवन, गुरप्रीत, मनप्रीत, राधा, मुस्कान, कमल, लवप्रीत, साहिल, राजीव, अजीत, गुरप्रीत, अनिल व अन्य ने सेवाएं प्रदान कीं।
विद्यार्थियों को बांटी पाठ्य सामग्री
कैम्प में विद्यार्थियों को पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी द्वारा पाठन सामग्री भी वितरित की गई। गवर्नमैंट हाई स्कूल धलवाड़ी से हैडमास्टर रजनी सरोच के साथ आए 10 विद्यार्थियों, गवर्नमैंट मिडल स्कूल नारी के सुमित कुमार के साथ आए 6 विद्यार्थियों, अमोकला प्रीतम स्कूल के इंचार्ज जितेन्द्र शर्मा के साथ आए 8 विद्यार्थियों, धर्मसाल महंतां स्कूल के इंचार्ज गुरपाल सिंह के साथ आए 9 बच्चों तथा चिंतपूर्णी स्कूल के 7 विद्यार्थियों को पाठन सामग्री प्रदान की गई।
93 वर्ष की आयु में भी छोटे-छोटे कार्य पर नजर रखते हैं श्री विजय चोपड़ा जी : सुदर्शन
अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के बलिदान दिवस पर चिंतपूर्णी में आयोजित नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि श्री विजय चोपड़ा जी में 93 वर्ष की उम्र में भी सेवाभाव इतना है कि वह इसके लिए छोटे-छोटे काम पर भी नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालुओं के लिए नया रूम बनाया गया है। श्री विजय चोपड़ा जी ने आते ही इस रूम व पूरी धर्मशाला का निरीक्षण करके उचित दिशा-निर्देश दिए कि पुराने रूम की हालत सही नहीं है और उसे सही किया जाए। सुदर्शन बबलू ने कहा कि महामाई की अपार कृपा श्री विजय चोपड़ा जी के ऊपर है। उन्होंने हर साल मेडिकल कैम्प लगाने के लिए श्री विजय चोपड़ा जी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पहाड़ी क्षेत्र है और यहां के लोगों के लिए अस्पताल तक जाना दूर हो जाता है। सरकार भी प्रयास कर रही है कि यहां अच्छा अस्पताल बनाया जाए। उन्होंने अपनी तरफ से संस्था को 51000 रुपए देने की घोषणा की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here