चम्बा में आल्टो कार खाई में गिरी, चालक सहित 3 घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 08:34 PM (IST)

चम्बा: शनिवार की सुबह चम्बा जिला के सरोल-सिढ़कुंड मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्र्रस्त होने के चलते उसमें सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा लाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक आल्टो कार (एच.पी.57-2323) सिढ़कुंड रोड पर लाडी नाला के पास खाई में गिर गई। जिस समय यह घटना घटी, उस समय गाड़ी में चालक सहित 3 लोग सवार थे। पुलिस को दूरभाष के माध्यम से इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके चलते उसने मौके पर पहुंच कर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।
PunjabKesari
दुर्घटना के कारणों का नहीं चला पता
पुलिस के अनुसार अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है तो साथ ही गाड़ी चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर लिया है। घायलों की पहचान गाड़ी चालक बलकार सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव नारोला डाकघर घटासनी तहसील भटियात, तनवीर सिंह पुत्र सीता राम निवासी गांव व डाकघर तारागढ़ तहसील भटियात और बबलू पुत्र देशराज निवासी गांव डेगा डाकघर सिढ़कुंड तहसील व जिला चम्बा के रूप में की गई है। घटना की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News