ट्रेजरी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक पर हेराफेरी का आरोप, बैंक खाते में 2 महीने तक जमा रहा सरकारी पैसा

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:34 AM (IST)

सोलन (पाल) : सरकारी खजाने के 21.95 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले जिला ट्रेजरी कार्यालय के आरोपी वरिष्ठ सहायक के बैंक खाते में 17.36 लाख रुपए की सरकारी धनराशि 2 महीने तक जमा रही। मजेदार बात यह है कि सरकारी खाते से 11 जून को 17,36,224 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने के बाद 14 जून को 4,58,762 रुपए सरकारी खाते में जमा कर दिए। आरोपी कर्मचारी ने यह राशि 30 मई को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर की थी। यह पूरा पैसा कोर्ट रिफंड का था, जिसे आरोपी कर्मचारी ने अनधिकृत रूप से अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में ट्रांसफर किया था। आरोपी कर्मचारी ने 30 मई, 2019 को पहले 4,58,762 रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद उसने 11 जून को 17,36,224 रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।

इस मामले का पता तब चला जब ट्रेजरी के बैंक खाते का मिलान नहीं हो रहा था। मामले की छानबीन करने में खुलासा हुआ कि 17.36 लाख रुपए निजी बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए हैं। जब छानबीन आगे बढ़ी तो पता चला कि मई महीने में इसी तरह से 4.59 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे। फिर तो इस गबन की परत दर परत खुलने लगी। मामले में फंसता देख आरोपी कर्मचारी ने 13 अगस्त को 4.50 लाख रुपए, 17 अगस्त को 10 लाख रुपए तथा 19 अगस्त को सरकारी खजाने में 2,86,221 रुपए जमा कर दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कोषाधिकारी सोलन अलिशा चौहान ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिला ट्रेजरी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक ने सरकारी खजाने के 21.95 लाख रुपए अपने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News