6 अक्तूबर से ज्वालामुखी में हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंध : एसडीएम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 05:46 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : 7 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक चलने वाले आश्विन नवरात्र मेलों के दृष्टिगत ज्वालामुखी नगर परिषद् क्षेत्र में 6 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक किसी भी प्रकार के हथियार और विस्फोटक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर ने बताया कि ज्वालामुखी में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नवरात्र के दौरान यह निर्णय लिया गया है। ठाकुर ने कहा कि नवरात्र सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से हों इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं। अतः क्षेत्र के वासियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद को साथ न रखें। प्रशासन द्वारा इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News