कोरोना का खौफ : हिमाचल में सभी तरह के मेले व सामूहिक कार्यक्रम रद्द

Friday, Mar 13, 2020 - 11:00 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बाद हिमाचल प्रदेश में सभी मेले व सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी तरह के मेले व सामूहिक कार्यक्रमों पर 31 मार्च तक रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अभी तक कारोना वायरस का कोई भी मामला पॉजीटिव नहीं पाया गया है तथा जो भी संदिग्ध मरीज आए हैं उनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतना आवश्यक है।

Vijay