कालका-शिमला के सभी रेलवे स्टेशन हुए Free WiFi से लैस

Friday, Jan 11, 2019 - 11:11 AM (IST)

शिमला (हैडली): कालका-शिमला हैरिटेज लाइन के सभी रेलवे स्टेशनों पर गुरुवार से फ्री वाई-फाई सेवा शुरू कर दी गई है। कालका-शिमला हैरिटेज रेल यात्रा को और अधिक आरामदायक और यादगार बनाने के लिए भारतीय रेलवे के प्रयास को जारी रखते हुए रेलटेल ने इस हैरिटेज सैक्शन के सभी रेलवे स्टेशनों को फ्री वाई-फाई जोन में बदल दिया। इस लाइन में कुल 18 स्टेशन हैं, जिनमें से शिमला, सोलन और कालका स्टेशन पर पहले से ही वाई-फाई सेवा उपलब्ध करवाई जा रही थी लेकिन अब बाकी 15 स्टेशन बढ़ोग, धर्मपुर, गुम्मन, कोटी, कुमारहट्टी, डगशाई, सनवारा, टकसाल, कंडाघाट, सलोगड़ा, कनोह, कैथलीघाट, शोघी, तारा देवी, जतोग व समरहिल को रेल वायर वाई-फाई से जोड़ दिया गया है। 96.60 किलोमीटर हैरिटेज कालका-शिमला रेल लाइन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। 

भारतीय रेलवे इससे पहले ग्लास सीलिंग के साथ विस्टाडोम कोच शुरू करने सहित कई पहल पहले ही शुरू कर चुका है जोकि यात्रियों को सफर के और रोमांचित करने में मददगार साबित हो रहा है लेकिन अब फ्री वाई-फाई सेवा से ट्रेन के हर स्टॉप पर वाई-फाई होने से यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में फ्री इंटरनैट से जुड़े रहने में मदद मिलेगी। रेलटेल के सी.एम.डी. पुनीत चावला ने स्टेशनों पर रेल वायर वाई-फाई के बारे में बताते हुए कहा कि जब उपयोगकर्ता को स्मार्टफोन में वाई-फाई मोड पर स्विच करना होगा और रेल वायर वाई-फाई नैटवर्क का चयन करना होगा। रेल वायर होमपेज का नैटवर्क स्वचालित रूप से स्मार्टफोन पर दिखाई देने के बाद, उपयोगकर्ता को इस होमपेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। उपयोगकर्ता को संदेश बॉक्स में एस.एम.एस. के रूप में वनटाइम पासवर्ड (ओ.टी.पी.) कोड मिलेगा जिसे रेलवायर के होम पेज में दर्ज करना होगा। इसके बाद उपयोगकर्ता उच्च गति इंटरनैट का उपयोग कर सकेंगे।

Ekta