हिमाचल में नौवीं तक सभी पास, जमा एक वाले भी प्रोमोट

Friday, Apr 24, 2020 - 07:58 PM (IST)

शिमला : कोरोना वायरस की जंग के बीच शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए तैयार किया एग्जिट प्लान तैयार किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने कोरोना के संकट के बीच छात्रों को राहत देते हुए नया प्लान घोषित किया है। प्लान के तहत पहली से 9वीं और 11वी कक्षा के छात्रों का उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार को विभाग ने अपना प्लान दिया है और सभी अधिकारियों ने इससे अपनी राय भी दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में क्या रणनीति अपनानी है और कोविड संकट के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। लेकिन फिहलाल इस विषय को लेकर सरकार के समक्ष एक प्रारूप दिया है जिस पर हालात देख कर भविष्य की स्थिति के हिसाब से फैंसला लिया जा सकता है।
 

Edited By

prashant sharma