34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, 200 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

Monday, Sep 23, 2019 - 05:29 PM (IST)

शिमला (तिलक राज) : 34वीं अखिल भारतीय पोस्टल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुंभारम्भ आज शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया। इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों की 16 टीमों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने डाक विभाग को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के सबसे पुराने विभाग द्वारा शिमला में इस प्रतियोगिता का आयोजन हर्ष की बात है। हिमाचल के प्रदेश का वॉलीबॉल के क्षेत्र में देश मे अपना अलग ही स्थान है।प्रदेश के वॉलीबाल ख़िलाड़ियों ने राष्ट्र स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

23 से 26 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे है। चार दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया जाएगा। 26 सितंबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।


 

 

Edited By

Simpy Khanna