डाक विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों का शिमला में हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन

Sunday, May 26, 2019 - 03:48 PM (IST)

 शिमला(योगराज): अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संगठन पत्रबाहक एवं एमटीएस और हिमाचल प्रदेश सर्कल कार्यकारिणी सभा के सर्कल सचिवों व पदाधिकारियो का एक राष्ट्रीय सम्मेलन शिमला के काली बाड़ी हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश और पूरे देश के सर्कल सचिवों और पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की।

प्रदेश डाक कर्मचारी परिमंडल संघठन के सर्कल सचिव प्रेम प्रकाश मेहता ने बताया कि बैठक में डाक विभाग से जुड़े पूरे देश के कर्मचारियों की समस्याओ और मांगो पर चर्चा की गई है। डाक विभाग में कर्मचारियों की मुख्य मांगे विभाग में रिक्त पदों की भर्ती करना, पोस्टमैन की कमी, एमटीएस की कमी और सरकार द्वारा नई पेंशन स्कीम को लागू नहीं किया जाना है जिनको प्रदेश और देश स्तर पर सरकार के समक्ष उठाने के लिए सम्मेलन में योजना बनाई गई।

उन्होंने बताया कि डाक विभाग के कर्मचारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन पहली बार हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया। डाक विभाग कर्मचारियों के राष्ट्रीय नेताओं ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया और मांगो को सरकार के खिलाफ आंदोलन का खाका भी तैयार किया।


 

kirti