सऊदी अरब के रियाद में फंसे सभी हिमाचली सुरक्षित, 2 को छुड़वाया

Tuesday, Dec 04, 2018 - 06:20 PM (IST)

शिमला (पंकज राक्टा): सऊदी अरब के रियाद में फंसे हिमाचल प्रदेश के सभी 12 लोग सुरक्षित हैं और उन्हें शीघ्र छुड़वाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय (खाड़ी) के निदेशक आर.वी. प्रसाद द्वारा मंगलवार को राज्य सरकार से सांझा की गई सूचना के अनुसार रियाद में भारतीय दूतावास ने सूचित किया है कि हिमाचल प्रदेश के 12 लोगों सहित सभी 14 भारतीयों को रियाद प्रत्यार्पण केन्द्र में रखा गया है।

प्रायोजकों ने छुड़वाए ये 2 युवक

इनमें से पंजाब के ओंकार चन्द को पहले ही भारत भेज दिया गया है जबकि मंडी के तनुज कुमार तथा देवेन्द्र कुमार को उनके प्रायोजकों द्वारा छुड़वाया गया है। दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन नागरिकों से बात की। इसके उपरान्त दूतावास के अधिकारी 2 दिसम्बर, 2018 को दूसरे भारतीय नागरिकों से भी मिले और उनके सुरक्षित होने की सूचना दी। रियाद में भारतीय दूतावास के अधिकारी भी प्रत्यार्पण केन्द्र के संबंधित अधिकारियों से मिले और भारतीय नागरिकों को शीघ्र भारत भेजने की मांग की।

दूतावास ने हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

दूतावास ने सूचित किया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि सभी नागरिक नियमों की अवहेलना करके सऊदी अरब पहुंचे थे। दूतावास ने हरसंभव सहायता देने तथा उनके भारत सुरक्षित लौटने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भारतीय नागरिकों की रिहाई का मामला निजी तौर पर सऊदी अरब के अधिकारियों से उठाने का आग्रह किया है।

Vijay