J&K से धारा-370 हटाने के बाद हिमाचल में अलर्ट, बढ़ाया गया सुरक्षा पहरा

Tuesday, Aug 06, 2019 - 10:33 AM (IST)

शिमला (राक्टा): केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने के निर्णय के बाद हिमाचल में भी एहतियातन तौर पर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश पुलिस केंद्रीय सुरक्षा एजैंसियों के संपर्क में है और केंद्र से मिलने वाले निर्देशोंं का पालन किया जा रहा है। अनुच्छेद-370 को हटाने तथा अन्य निर्णयों से जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उसके दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरड़ी ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों को प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के साथ लगते कांगड़ा और चंबा जिला के पुलिस अधीक्षकों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने एवं सीमावर्ती चैक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पनविद्युत परियोजनाओं, हवाई अड्डों, बांधों, रेलवे स्टेशनों, पर्यटन स्थलों सहित अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ाए जाने की सूचना है। पुलिस मुख्यालय द्वारा श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान प्रदेश के मंदिरों में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है। ऐसे में जिला स्तर पर भी पुलिस पूरे अलर्ट पर है और मुख्य स्थानों पर सुरक्षा पहरा कड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश राज्य में रह रहे कश्मीरी विद्यार्थियों, व्यावसासियों व श्रमिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत ऐसे स्थानों पर भी पुलिस द्वारा मुख्य रूप से नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों तथा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Ekta