अग्निवीर भर्ती: कांगड़ा-चम्बा के उम्मीदवारों के लिए अब इस तारीख से शुरू होगी दूसरे चरण की भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 12:39 PM (IST)
पालमपुर (गौरव): सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा (सेना मैडल) ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए कांगड़ा और चम्बा जिला से चयनित उम्मीदवारों की दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले अग्निवीर भर्ती के दूसरे चरण की प्रक्रिया की तिथि 28 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 को निर्धारित की गई थी जबकि अब 27 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। भर्ती निदेशक ने बताया कि प्रशासनिक गतिविधि राज्य एथलैटिक्स प्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित होने की वजह से भर्ती तिथि पुनर्निर्धारित की गई है। वहीं भर्ती स्थल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 27 जून से यूथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में ही अग्निवीर भर्ती के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
भर्ती निदेशक के अनुसार अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) के लिए 6246, अग्निवीर (तकनीकी) के लिए 151, अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी के लिए 129, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास के 35 और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास के लिए 6 उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ है। भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र ध्यान से पढ़ें और निर्धारित तिथि व स्थान पर समय पर पहुंचें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here