अग्निवीर भर्ती : अब तक 1300 युवाओं ने पास किया ग्राऊंड टैस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 09:50 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर के लुहणू कहलूर खेल परिसर में चल रही थल सेना की अग्निवीर भर्ती में बुधवार को हमीरपुर जिला के बमसन, टौणीदेवी और ऊना जिला के ऊना, हरोली व घनारी के युवाओं ने भर्ती में भाग लिया। मंगलवार रात्रि को करीब 12 बजे लगभग 650 युवा भर्ती मैदान परिसर में चले गए थे, जहां सुबह लगभग 3 बजे से उनका शारीरिक परीक्षण आरंभ हुआ। 1600 मीटर की दौड़, 10 बार बीम, जिगजैग, लाॅन्ग जंप और हाई जंप इत्यादि में उत्तीर्ण होने वाले युवाओं के दस्तावेज चैक किए गए। इसके बाद आज शाम 5 बजे के बाद उन्हें भर्ती मैदान परिसर से बाहर जाने की आज्ञा दी गई है।
ऑनलाइन परीक्षा में 2750 युवा हुए थे उत्तीर्ण
अब 7 सितम्बर को उनका मेडिकल टैस्ट होगा, जिसमें पास होने के बाद उन्हें फौज में जाने का सुनहरा मौका प्राप्त होगा। ऑनलाइन परीक्षा में लगभग 2750 युवा पास हुए थे जिन्हें मैदान में शारीरिक परीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था। इनमें से अब तक 1300 युवाओं ने ग्राऊंट टैस्ट पास किया है जबकि 600 ने मेडिकल टैस्ट अब तक पास कर लिया है और शेष का यह टैस्ट वीरवार को संपन्न होगा।
अन्य कैटेगरी के लिए वीरवार को टैस्ट
सैन्य भर्ती कार्यालय हमीरपुर के प्रभारी कर्नल बीएस भंडारी ने भर्ती रैली के संचालन अथवा उचित प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए सहयोग के लिए डीसी आबिद हुसैन सादिक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जनरल ड्यूटी के लिए चयन प्रक्रिया आज संपन्न हो गई है जबकि अन्य कैटेगरी के लिए 7 सितम्बर को टैस्ट आयोजित होंगे।
युवाओं ने नंद प्रकाश वोहरा का जताया आभार
अग्निवीर सैन्य भर्ती में भाग लेने वाले इन युवाओं ने बताया कि वे पिछले 3 दिन से भर्ती में भाग लेने के लिए निरंतर यहां ठहरे हुए हैं और नगर के एक व्यवसायी नंद प्रकाश वोहरा ने उनके खाने-पीने व ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि जहां उन्हें ठहराया गया है वहां पंखों, तेज हवा वाले फ्राटा और स्वच्छ पानी की उचित व्यवस्था के साथ-साथ रात्रि विश्राम के लिए गद्दों और कंबलों आदि की उचित व्यवस्था की गई है जिसके लिए उन्होंने नंद प्रकाश का आभार प्रकट किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here