अग्निवीर भर्ती : तीसरे दिन 650 युवाओं ने दिखाया दमखम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 09:53 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): कहलूर खेल परिसर लुहणू में थल सेना की अग्निवीर भर्ती में आज तीसरे दिन लगभग 650 युवाओं ने दमखम दिखाया। अग्निवीर सैन्य भर्ती में हमीरपुर जिले के बड़सर और भोरंज तथा ऊना जिले के अंब, बंगाणा और भरवाईं के युवाओं ने भाग लिया जबकि 6 सितम्बर को हमीरपुर जिले के बमसन, टौणी देवी और ऊना जिले के ऊना, हरोली और घनारी के युवाओं के लिए भर्ती का आयोजन होगा।
PunjabKesari

भर्ती में खास बात यह रही कि जो युवक विभिन्न शारीरिक क्षमताओं व परिणामों में सफल रहे है उन्हें तब तक बाहर जाने की आज्ञा नहीं दी गई जब तक उनके सभी संबंधित दस्तावेजों को चैक नहीं किया गया। अग्निवीर सैन्य भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कहलूर परिसर में ही सस्ते भोजन व चायपान की व्यवस्था की गई है लेकिन फिर भी नगर के एक प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी नंद प्रकार वोहरा ने हर बार की तरह इस बार भी भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के लिए मुफ्त लंगर व ठहरने आदि की व्यवस्था की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News