ऊना के बाद अब सोलन में चली गोलियां, वायरल हुआ वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:43 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शांति के लिए मशहूर 'देवभूमि' हिमाचल प्रदेश में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। ऊना जिले में हुई गोलीबारी की घटना की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब सोलन जिले से भी इसी तरह की खबर सामने आई है। सोलन में, जिला मुख्यालय के पास ओच्छघाट क्षेत्र में सुल्तानपुर मार्ग पर, युवकों के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हवा में फायरिंग का सनसनीखेज मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (SP) सोलन, गौरव सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। साथ ही, घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

क्या था पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पूरी घटना दो गुटों के बीच चल रहे आपसी विवाद का नतीजा है। शुक्र है कि पिस्तौल से किए गए इन हवाई फायर में किसी भी व्यक्ति को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने न केवल घटना की गहन जाँच शुरू कर दी है, बल्कि बरामद पिस्तौल की वैधता और स्रोत के संबंध में भी अलग से जाँच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक को सरेआम पाँच से छह राउंड हवाई फायर करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पुलिस ने इस वीडियो को भी जाँच का हिस्सा बना लिया है।

हिमाचल में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने राज्य में कानून व्यवस्था और अवैध हथियारों की उपलब्धता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News