लोगों को मिली बड़ी राहत: ढाई महीने बाद औट से बंजार के बीच फिर दौड़ी बस
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 11:12 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में भयानक आपदा के कारण थम चुके जनजीवन को पटरी पर लाने की दिशा में एक बड़ी राहत मिली है। पिछले ढाई महीने से बंद पड़े नेशनल हाईवे-305 के एक महत्वपूर्ण खंड पर, औट से बंजार के बीच, आखिरकार निगम की बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब हिमाचल में दशहरा पर्व चल रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्व देखने आने वाले यात्रियों को खासी सुविधा मिलेगी।
अब तक, लोगों को टैक्सियों का सहारा लेकर भारी खर्च उठाना पड़ रहा था। लेकिन अब कुल्लू से बंजार के बीच न केवल सरकारी निगम की बसें, बल्कि निजी बसें भी नियमित रूप से दौड़नी शुरू हो गई हैं, जिससे यात्रा सस्ती और सुलभ हो गई है।
आगे की राह में चुनौतियाँ बरकरार
हालांकि, राहत की यह खबर पूर्ण नहीं है। निगम ने बंजार से घियागी तक बस सेवा शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क के तीन से चार स्थानों पर स्थिति अभी भी खराब है। दरारें और मलबा होने के कारण बसों का सुरक्षित आवागमन संभव नहीं है।
बंजार बस अड्डा प्रभारी, दीप चंद, ने पुष्टि की कि शनिवार को पहली बस बंजार पहुंची, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली, खासकर दशहरा देखने आने वालों को बड़ी मदद मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि बंजार से घियागी के बीच ट्रायल में बसें फंस रही हैं, जिसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है।
NH-305 पर बड़ा नुकसान और बहाली का काम तेज़
NH-305 को इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है। हाईवे पर 100 से अधिक ऐसे स्थान थे जहां सड़क पूरी तरह तहस-नहस हो गई थी, जिससे 120 करोड़ रुपये से अधिक का अनुमानित नुकसान हुआ है। इस मार्ग पर चल रहे कुल्लू से आनी, रामपुर, दलाश, बागीपुल जैसे लगभग 11 बस रूटों के पहिये जाम थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, अधिशासी अभियंता केएल सुमन, ने बताया कि खराब पॉइंट्स को दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बंजार से आनी तक भी जल्द ही बसों का संचालन शुरू करने के लिए हाईवे को बस चलने योग्य बनाया जा रहा है, लेकिन इसमें अभी कुछ समय लगेगा। हाईवे-305 को पूर्ण रूप से बहाल करने में कर्मचारियों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है।