इस खुलासे के बाद CM जयराम ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- असली चेहरा आया सामने(Video)

Monday, Dec 31, 2018 - 05:48 PM (IST)

शिमला (राजीव चौहान): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। इसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावे के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गईं है। अगस्ता-वेस्टलैंड में गांधी परिवार का नाम आने से साफ हो गया है कि देश के हितों को किसने बेचा। जो लोग रॉफेल डील पर साफ पाक छवि वाले पीएम के ऊपर कीचड़ उछाला गया।

अब अगस्ता-वेस्टलैंड में सच सामने आने के बाद कांग्रेस बिना वजह शोर मचा रही है। हालांकि ईडी ने शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में कहा था कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने अपने वकील को चोरी-छिपे एक चिट थमाकर पूछा था कि मिसेज गांधी से जुड़े सवालों के क्या जवाब दूं? ईडी ने दावा किया कि अगस्ता वेस्टलैंड को भेजे पत्र में मिशेल ने कहा था कि इटली की महिला का बेटा "एक बड़ा आदमी आर' अगला पीएम बनने जा रहा है। मिशेल ने इन लोगों का नाम किस सिलसिले में लिया और यह दोनों कौन हैं? इस बारे में ईडी ने कुछ नहीं बताया। हालांकि, इन संक्षिप्त नामों को सोनिया और राहुल गांधी से जोड़ा जा रहा है।








 

Ekta