माता-पिता के बाद घायल बेटी ने भी तोड़ा दम, मंडी में कल हुई थी हादसे का शिकार

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 02:54 PM (IST)

मंडी : मंडी जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में पांच सदस्यों मेंसे तीन की मौत हो चुकी है, जबकि दो घायलों का अब भी इलाज जारी है। रविवार को हुए सड़क हादसे में माता-पिता के बाद हादसे में घायल हुई बेटी की भी सोमवार को मौत हो गई है। अब परिवार में केवल दो छोटे बच्चे रह गए हैं। वे दोनों भी घायल है और कुल्लू अस्पताल में उनका उपचार जारी है। यहां बता दें कि कार हादसे में घायल 11 वर्षीय अक्षरा को आईजीएमसी रेफर किया गया था, जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई है। 

बता दें कि जिला मंडी के औट थाना के तहत शाला गांव के रहने वाले गीतानंद और डिंपल रविवार को अपने तीन बच्चों के साथ गणेश मंदिर जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर इनकी कार खाई में गिर गई। हादसे में गीतानंद और डिंपल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन बच्चों अक्षरा(11), दीक्षा (9) और भुवनेश्वर (5) घायल हुए थे। तीनों घायल बच्चों को कुल्लू अस्पताल ले जाया गया था। यहां से अक्षरा की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। देर रात को अक्षरा ने दम तोड़ दिया। औट थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि लड़की की मौत की सूचना के बाद शिमला में ही उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पंचायत प्रधान नीला देवी ने कहा कि लड़की का शव गांव में पहुंचने पर देर शाम तक उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवार और दोनों बच्चों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News