IGMC के बाद अब डैंटल कॉलेज में स्टूडैंट्स को मिलेगी फ्री WiFi सुविधा

Sunday, Dec 16, 2018 - 11:49 AM (IST)

शिमला (जस्टा): आई.जी.एम.सी. के बाद अब डैंटल कॉलेज के स्टूडैंट्स को भी बुधवार से वाई-फाई यानी फ्री नैटवर्किंग की सुविधा मिलेगी। नैटवर्क के माध्यम से स्टूडैंट्स ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे। वाई-फाई की सुविधा मिलने को लेकर डैंटल के स्टूडैंट्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। वाई-फाई की सुविधा मिलने से स्टूडैंट्स को काफी फायदा होगा। इससे पहले स्टूडैंट्स को नैटवर्क की सुविधा न मिलने से काफी दिक्कतें आती थीं लेकिन अब स्टूडैंट्स को नैटवर्क के लिए पैसे खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे। 

अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टरों सहित मरीजों को भी इसका लाभ दिया जाएगा। देश भर में इंटरनैट में सबसे ज्यादा सुपरफास्ट चलने वाली जियो कंपनी ने डैंटल अस्पताल को यह ऑफर दिया है। प्रिंसीपल आशु गुप्ता का कहना है कि जियो कंपनी डैंटल कॉलेज में फ्री नैटवर्क की सुविधा दे रही है। इसको लेकर कार्य लगभग पूरा हो गया है। बुधवार तक यह सुविधा कॉलेज में शुरू हो जाएगी। इससे स्टूडैंट्स को काफी फायदा होगा।





 

Ekta