कुल्लू हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग, ओवरलोडिंग करने पर शिमला में काटे 30 बसों के चालान

Sunday, Jun 23, 2019 - 11:24 AM (IST)

शिमला (राजेश): कुल्लू में अभी हाल में हुई बस दुर्घटना के बाद राजधानी शिमला में ओवरलोडिंग करने वाले बस चालकों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है। विभागीय टीम ने शनिवार को शहर में दिनभर एच.आर.टी.सी. व निजी बसों का निरीक्षण किया और पाया कि बड़े-बड़े हादसों के बाद भी चालक सबक नहीं ले रहे हैं और बसों में जमकर ओवरलोडिंग हो रही है। ऐसे में विभागीय टीम ने 30 बसों के चालान काटे और मौके पर 12,900 रुपए जुर्माना वसूला। 

टीम ने इस दौरान पुराना बस स्टैंड, टॉलैंड, खलीणी, विकासनगर, संजौली व लक्कड़ बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में नाका लगाकर करीब 46 बसों का निरीक्षण किया और पाया कि बसों में जितनी सीटें हैं, उनसे अधिक सवारियां बस में सफर कर रही हैं और बस में यात्री इस तरह से भरे हैं कि खड़े होने की जगह नहीं है। टीम में शामिल इंस्पैक्टर दिवान ठाकुर और तपेश शर्मा ने चालकों को चेतावनी दी कि यदि बसों में ओवरलोडिंग पाई गई तो विभाग बड़ी कार्रवाई करेगा, जिसकी जिम्मेदारी चालक व परिचालक की होगी। ओवरलोडिंग की गई बसों में एच.आर.टी.सी. और निजी बसें दोनों शामिल थी।
 

Ekta