कोटरोपी हादसे के बाद अब यहां मंडराया खतरा, प्रशासन खाली करवाए 25 घर

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 01:27 AM (IST)

पधर: कोटरोपी हादसे के बाद अब उरला पंचायत के सराज बागला गांव की पहाड़ी पर करीब 50 फुट लंबी दरार आ गई है जिस कारण सराज बागला, बड़वाहन, जगहेड व राजबन गांव के करीब 25 परिवारों के घरों को खतरा पैदा हो गया है। इन घरों को प्रशासन ने खाली करवाकर लोगों को उरला पंचायत घर व रैस्ट हाऊस में ठहराया है। कोटरोपी के ग्रामीण सीता राम, मणि राम व डोला राम ने कहा कि उनका सब कुछ इस हादसे में खत्म हो गया है। मणि राम व डोला राम ने कहा कि उन्हें अभी तक प्रशासन की ओर से राशन के अतिरिक्त किसी तरह की फौरी राहत के तौर पर कुछ भी नहीं दिया गया है, वहीं कोटरोपी रवा गांव में भारी मलबा गिरने से साथ लगते नाले के पानी का बहाव रुक जाने से वहां पर तालाब बन गया है जिसका जायजा भी प्रशासन ने ले लिया है। यदि भारी बारिश होती है तो नुक्सान होने का डर बना हुआ है। 
PunjabKesari
समय रहते कदम उठाते तो नहीं होता भयंकर हादसा
वार्ड मैंबर हरीश ठाकुर ने कहा कि सराज बागला की पहाड़ी की स्थिति को लेकर ग्रामीण कई बार जिला प्रशासन से मिले लेकिन प्रशासन ने कोई भी जरूरी कदम नहीं उठाया। कोटरोपी हादसे पर उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कदम उठाया होता तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। अब हादसा हो जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और भू-गर्भ विभाग की टीम को चंडीगढ़ से बुलाकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। अब प्रशासन को चाहिए कि गुम्मा से लेकर मैगल तक की पहाड़ी का सर्वे करवाया जाए क्योंकि इस हादसे के बाद क्षेत्र में इस पहाड़ी पर जगह-जगह  दरारें आने लगी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News