शिक्षकों की सरकार को दो टूक, कहा- प्रवक्ता बनने के बाद छठी से 10वीं कक्षाओं को नहीं पढ़ाएंगे

Monday, Feb 25, 2019 - 11:48 AM (IST)

शिमला : पी.जी.टी. शिक्षकों ने सरकार से दो-टूक कहा है कि यदि उन्हें प्रवक्ता पदनाम दिया जाता है तो शिक्षक छठी से 10वीं कक्षाओं को नहीं पढ़ाएंगे। शिक्षक प्रवक्ता के आर. एंड पी. रूल्ज के मुताबिक 11वीं और 12वीं कक्षाओं को ही पढ़ाएंगे। रविवार को शिमला में हुई हिमाचल प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ की बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार से उन्हें सशर्त प्रवक्ता पदनाम देने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार पी.जी.टी. अध्यापकों के पदनाम परिवर्तन के साथ-साथ इससे जुड़े भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में भी बदलाव करे।

इसके साथ ही 26-4-2010 से पूर्व नियुक्त टी.जी.टी. अध्यापक, जोकि अब पी.जी.टी. पद पर पदोन्नत हो चुके हैं, को एकमुश्त छूट प्रदान कर पदोन्नति विकल्प को पुन: बहाल किया जाए। संघ के अध्यक्ष चितरंजन काल्टा ने कहा कि यदि केवल पदनाम परिवर्तन के साथ उक्त शर्तों की अधिसूचना जारी नहीं हुई तो प्रदेश के 15 हजार पी.जी.टी. अध्यापकों के साथ धोखा होगा। इसके साथ ही यह केवल प्रवक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया कार्य होगा। संघ ने स्पष्ट कहा है कि यदि सरकार शिक्षकों को धोखा देती है तो शिक्षक प्रदेशव्यापी विरोध करने से गुरेज नहीं करेंगे। शिक्षक इस दौरान न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।

 

kirti