8 माह बाद दिल्ली-लेह मार्ग पर फिर दौड़ेगी HRTC बस, इतना होगा किराया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 07:23 PM (IST)

मनाली (सोनू): दिल्ली से सीधे लेह जा रहे यात्रियों के लिए एचआरटीसी ने दिल्ली से लेह बस सेवा शुरू कर दी है। पहाड़ी रास्तों के रोमांच और यात्रा का शौक रखने वाले सैलानियों का सुहाना सफर शुरू हो गया है। एचआरटीसी केलांग डिपो ने मंगलवार को दिल्ली-लेह बस सेवा शुरू कर दी। एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बस को हरी झंडी देकर केलांग से लेह के लिए रवाना किया। उन्होंने बस चालक व परिचालक सहित सभी को खतक पहनाकर सम्मानित किया।

देश के सबसे ऊंचे व 1026 किलोमीटर लंबे रूट पर पहले दिन बस 16 सवारियों के साथ केलांग से लेह के लिए रवाना हुई। यह बस सेवा 8 महीने बाद शुरू हुई है। पिछले साल एक बस 15 मई को शुरू हुई थी और 15 सितम्बर को बंद हो गई थी। बस 11 जून को लेह में रुकेगी और 12 को लेह से सुबह 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। लेह से दिल्ली का किराया 1740 रुपए निर्धारित किया गया है। दिल्ली से लेह-लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जाएगी और नए समय पर जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News