येलो अलर्ट के चलते जिला प्रशासन से जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 04:45 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश में मौसम विभाग के दो दिन 22 और 23 नवंबर के येलो अलर्ट के बाद शिमला जिला प्रशासन ने बारिश औऱ बर्फबारी से निपटने के लिए कमर कस दी है। मौसम के बदले तेवर को देखते हुए जिला प्रशासन शिमला ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। उपायुक्त ने पीडब्लूडी विभाग, आईपीएच व बिजली विभाग के साथ बैठके कर जरूरी एतिहात बरतने के आदेश दे दिए गए है। शिमला जिला के डोडरा क्वार जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी राशन की पूरी सप्लाई भेज दी गई है।
PunjabKesari

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि जिला में अभी तक किसी तरह के हिमपात व बारिश के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इसके अलावा फिर भी मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला में सभी विभागों को बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। सर्दियों का मौसम शुरू होने से पहले ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ दो बैठक आयोजित कर ली गई है। पिछली मर्तबा भी भारी बर्फबारी हुई थी जिससे सफलतापूर्वक निपटा गया था। इस बार भी बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी मशीन तैनात कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग, जन सिंचाई एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य, खाद्य और विद्युत बोर्ड को भी तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
PunjabKesari

गौरतलब है कि मौसम केंद्र शिमला ने प्रदेश के आठ जिलों कुल्लू ,चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला, किनौर और लाहौल स्पीति के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और हल्की बर्फबारी की चेतावनी जारी की है जिसे देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
PunjabKesari

बीते 24 घंटों में प्रदेश के लाहौल स्पीति और कुल्लु के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गयी है।शिमला समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी बादल छाए हुए है और बारिश की संभावना बनी हुई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News