DELED और JBT के एडमिट कार्ड वैबसाइट पर अपलोड, परीक्षार्थी ऐसे करें डाऊनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 08:36 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 21 जून को संचालित होने वाली डी.एल.एड. पार्ट-2 फुल विषय बैच 2016-18, डी.एल.एड. पार्ट-2 जून, 2018 बैच अंतिम चांस 2015-17, डी.एल.एड. पार्ट-2 फेल फुल विषय बैच 2015-17, डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2017-19 री-अपीयर, डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2016-18 री-अपीयर अंतिम चांस, डी.एल.एड. पार्ट-1 बैच 2016-18 फेल फुल विषय, जे.बी.टी. पार्ट-1 री-अपीयर बैच 2015-17 (ओल्ड सिलेबस), जे.बी.टी.पार्ट-2 री-अपीयर बैच 2012-14 ओल्ड सिलेबस की जा रही है। डी.एल.एड. पार्ट-2 तथा डी.एल.एड. पार्ट-1 फुल सबजैक्ट के एडमिट कार्ड वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

नाम व डेट ऑफ बर्थ डालकर डाऊनलोड करें एडमिट कार्ड

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि री-अपीयर के परीक्षार्थी बोर्ड की वैबसाइट से अपना नाम व डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को डाक द्वारा अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे, फिर भी किसी परीक्षार्थी को कोई शंका हो तो वह बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News