यूजीसी-नैट के लिए एनटीए ने जारी किए एडमिट कार्ड, 10 जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित

Thursday, Jul 07, 2022 - 07:49 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एनटीए) ने 9 जुलाई को होने वाले यूजीसी-नैशनल एलिजिबिलिटी टैस्ट (नैट) के दृष्टिगत विषयवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड एनटीए की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार वैबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश आती है तो उम्मीदवार एनटीए के हैल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा 11 व 12 जुलाई को होने वाली नैट की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी शीघ्र जारी होंगे। इससे संबंधित सूचना एनटीए की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। नैट के शैड्यूल के अनुसार 9 जुलाई को कुल 35 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि 11 जुलाई को 4 विषय और 12 जुलाई को भी 4 विषयों की परीक्षा होगी।

नैट के लिए हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यूजीसी नैट दिसम्बर, 2021 और जून, 2022 मर्ज्ड परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। परीक्षा 3-3 घंटे की होगी। पहला सत्र सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा। पहले पेपर में 100 अंक होंगे, दूसरे पेपर में ऑब्जैक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे, जो पूरे 200 नंबर का होगा। सभी प्रश्न को सॉल्व करना अनिवार्य होगा और प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  

Content Writer

Vijay