पुलिस भर्ती के ऑनलाइन फार्म भरने के बाद भी नहीं मिले Admit Card, CM को भेजी शिकायत

Wednesday, Jun 19, 2019 - 05:22 PM (IST)

मंडी (नीरज): 20 जून से मंडी जिला में पुलिस के 174 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है लेकिन बहुत से ऐसे अभ्यार्थी हैं जो एडमिट कार्ड के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस बार पुलिस विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और सभी ने ऑनलाइन ही फार्म भरे थे। जिला में सैकड़ों अभ्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा। पुलिस विभाग ने 14500 अभ्यार्थियों की जो सूची अपनी वैबसाइट पर अपलोड की है उसमें इनका नाम नहीं है। अभ्यार्थी पूजा और मनोज सहित अन्य ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन की सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए फार्म भरे थे।

फार्म भरने के साथ ही फीस भी ऑनलाइन जमा करवाई थी जिसकी रसीदें उनके पास मौजूद हैं। बावजूद इसके अब एडमिट कार्ड नहीं मिल रहे और जारी की गई लिस्ट में इनका नाम नहीं है। इन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को पत्र भेजकर भर्ती प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग उठाई है। इनका कहना है कि इन्होंने भर्ती के लिए बीते कई महीनों से प्रेक्टिस की है और पुलिस में भर्ती होने का यह इनका लास्ट चांस है। ऐसे में इन्हें एडमिट कार्ड दिए जाएं और भर्ती प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

अभ्यार्थियों का यह भी कहना है कि इस बारे में पुलिस विभाग के अधिकारी इनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। वहीं जब इस बारे में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फीस जमा न होने के कारण या अन्य औपचारिकताओं को पूरा न करने के चलते करीब 450 आवेदन रद्द किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन थी और जो नियम वहां पर दर्शाए गए थे उनका पालन अभ्यार्थियों को करना था। जिन्होंने सही ढंग से फार्म भरे हैं उन्हें एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं और जिनमें कमियां थी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है।

Ekta