सरकार ने देर रात बदल डाले 14 अधिकारी, 8 को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

Friday, Aug 09, 2019 - 11:39 PM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार ने देर रात 14 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले करने के अलावा 8 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। सरकार की तरफ से 8 आई.ए.एस. को तबदील किया गया तथा 6 को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इसमें प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना अब स्थायी तौर पर वित्त विभाग को देखेंगे। इससे पहले उनके पास वित्त विभाग का अतिरिक्त दायित्व था। उनके पास अब वित्त, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अलावा ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त दायित्व रहेगा। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन एवं वन राम सुभग सिंह को भाषा एवं संस्कृति, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुद्रण एवं प्रकाशन, श्रम एवं रोजगार तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निशा सिंह को तकनीकि शिक्षा का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।

केके पंत को शिक्षा विभाग का जिम्मा

प्रधान सचिव शिक्षा का अतिरिक्त दायित्व देख रहे केके पंत अब स्थायी तौर पर शिक्षा विभाग को देखेंगे तथा उनके पास शहरी विकास व टीसीपी का अतिरिक्त दायित्व रहेगा। प्रधान सचिव खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति जनजातिय विकास, राजस्व व कृषि ओंकार चंद शर्मा अब वित्तायुक्त (अपील) का अतिरिक्त दायित्व देखेंगे। सचिव प्रशासनिक सुधार एवं भाषा संस्कृति डॉ. पूर्णिमा चौहान को युवा सेवाएं एंव खेल विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। निदेशक ग्रामीण विकास व पंचायती राज के अलावा सचिव राज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व देख रहे राकेश कंवर अब स्थायी तौर पर राज्यपाल के सचिव के जिम्मेदारी संभालेंगे। निदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग राजेश शर्मा को निदेशक पब्लिक फाइनांस एंड पब्लिक इंटरप्राइज व विशेष सचिव वित्त होंगे।

मानसी सहाय ठाकुर को एमडी सिविल सप्लाई कार्पोरेशन का अतिरिक्त जिम्मा

निदेशक ऊर्जा मानसी सहाय ठाकुर को एमडी सिविल सप्लाई कार्पोरेशन का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। निदेशक पब्लिक फाइनांस एंड पब्लिक इंटरप्राइज व विशेष सचिव वित्त ललित जैन को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी.के. रत्न को निदेशक आयुर्वेदा लगाया गया है। सीईओ हिम ऊर्जा कृतिका कुल्हारी को निदेशक महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। विशेष सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को आरएस वर्मा को निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर तथा ए.डी.सी. चम्बा हेमराज को सीईओ कम एमडी स्मार्ट सिटी शिमला लगाया गया है।

ये 6 एचएएस अधिकारी बदले

प्रदेश सरकार की तरफ से 6 एचएएस अधिकारी भी बदले गए हैैं इसमें संयुक्त निदेशक आई.जी.एम.सी. शिमला संजीव सूद को सचिव कम सीईओ हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कार्य कल्याण बोर्ड, सचिव कम सीईओ हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कार्य कल्याण बोर्ड रविंद्र नाथ शर्मा को संयुक्त निदेशक आईजीएमसी शिमला, एसी टू डीसी चम्बा रमैया चौहान को रजिस्ट्रार तकनीकी विवि हमीरपुर, सचिव हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशलन इंस्टीच्यूशनल रैगुलेटरी कमीशन सूरी दास नेगी को उप सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा को एसडीएम उदयपुर लगाया गया है। अवकाश से लौटी पूनम को सचिव हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशलन इंटीच्यूशनल रैगुलेटरी कमीशन के पद पर तैनाती दी है।

2 एसएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा

सरकार ने 2 एसएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा है। इसमें एसी टू डीसी हमीरपुर राज किशन को आरटीओ हमीरपुर तथा संयुक्त निदेशक पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडीकल कालेज चम्बा राम प्रसाद को एसी टू डीसी चम्बा का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।

 

Vijay