CORONA CASE बढ़ने के बाद सख्त हुआ प्रशासन, जारी किए नये दिशा निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 08:58 PM (IST)

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  ऊना प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किये हैं। डीसी ऊना ने जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जरूरी दिशा निर्देश देते हुये कहा कि बाहरी राज्यों खासकर पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के एहतियातन कोविड टेस्ट सुनिश्चित किए जाएं। पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये हैं कि 8 अप्रैल तक सभी प्रकार के बड़े आयोजनों पर रोक लगाई जाये। वहीं ज़िले की किसी भी पंचायत में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है, तो वहां का पंचायत प्रधान, उपप्रधान सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की निगरानी रखेंगे, जिससे वह घर से बाहर ना निकले और समाज के बाकी लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Sharma

Recommended News

Related News