प्रशासन और पुलिस की नाक तले मालवाहक वाहनों का किया जा रहा गलत इस्तेमाल

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 02:04 PM (IST)

चुवाड़ी: चंबा के चुवाड़ी व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों का प्रयोग सवारियां ढोने के लिए किया जा रहा है और यह सब प्रशासन व पुलिस के नाक तले हो रहा है। बावजूद इसके न तो स्थानीय प्रशासन और न ही पुलिस इन वाहनों पर कोई कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में अधिकतर मालवाहक वाहन इन दिनों सवारियां ढोने के कार्य में लगे हैं। चालक अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में इन वाहनों में ठूंस-ठूंसकर सवारियों को उनके गंत्वय तक पहुंचा रहे हैं। शादी समारोहों व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के चलते अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नियमों को ताक पर रखकर इन वाहनों में सफर करते हैं। 


इन वाहनों में सफर करना गैर-कानूनी
हैरानी की बात यह है कि इन वाहनों में सफर करने वाले लोगों को यह भी पता नहीं है कि यह गैर-कानूनी है। लोगों का कहना है कि यह वाहन ग्रामीण क्षेत्रों की तंग तथा खस्ता हालत सड़कों पर सवारियों को ठूंस-ठूंसकर उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं। पहले भी इन सड़कों पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इन वाहनों पर शिकंजा कसा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News