गलोड़ का आदित्य बना नेवी में लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 09:34 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिला की गलोड़ उप तहसील के आदित्य गर्ग ने केरला में आईएनए की एक साल तक ट्रेनिंग करने के बाद 13 जून को नेवी का लैफ्टिनैंट बनकर पास आऊट हो गया। लेकिन कोरोना के चलते आदित्य की लैफ्टिनैंट की पास आऊट परेड का हिस्सा उसके माता-पिता नहीं बन सके। जिसका मलाल लैफ्टिनैंट आदित्य को है लेकिन जो उसका भारतीय सेना में और खास कर नेवी में ऑफिसर बनने का सपना था वे पूरा हो गया। आदित्य के पिता पवन कुमार गर्ग पीडब्ल्यूडी रोहड़ू में एक्यिन हैं और माता बन्दना गर्ग गृहिणी हैं। आदित्य ने जमा दो तक कि पढ़ाई गुरुकुल स्कूल हमीरपुर से ही पूरी की। जिसके बाद एनडीए की तैयारी की और 2016 में एनडीए में स्लैक्ट हो गया, वहीं आदित्य ने भारतीय सेना में ऑफिसर बनकर क्षेत्र व जिला का नाम रोशन किया है। उधर, आदित्य के नेवी में ऑफिसर बनने की खबर के बाद पूरे गांव में खुशी की लहर है।                                                 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News