CBSE विद्यार्थियों के लिए चलेंगी HRTC की अतिरिक्त बसें, जानिए क्यों

Monday, Mar 04, 2019 - 03:13 PM (IST)

शिमला (राजेश): 5 मार्च से शुरू होने वाली सी.बी.एस.ई. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन शहर में एच.आर.टी.सी. की अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चलेंगी, जिससे सी.बी.एस.ई. परीक्षा देने वाले विद्यार्थी समय पर परीक्षा के लिए चयनित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए शुरू की सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधीश अमित कश्यप ने बताया कि सी.बी.एस.ई. परीक्षाओं के चलते शिमला नगर में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त बसों की सुविधा आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार से प्रात: साढ़े 8 बजे संजौली, विक्ट्री टनल व बालुगंज से ये अतिरिक्त बसें चलेंगी। 

उन्होंने बताया कि शिमला में केंद्रीय विद्यालय जाखू, दयानंद स्कूल, डी.ए.वी. न्यू-शिमला तथा तिब्बतियन स्कूल व सेंट थॉमस स्कूल में ये परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा व अभिभावकों की मांग के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है। छात्र-अभिभावक मंच का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश अमित कश्यप से भी मिला था, जिसने एक ज्ञापन सौंपकर सी.बी.एस.ई. परीक्षाओं के मद्देनजर शिमला शहर के विभिन्न हिस्सों से आगामी एक माह तक छात्रों के लिए एच.आर.टी.सी. बसें चलाने की मांग की थी। अभिभावकों ने जिलाधीश को बताया था कि शिमला शहर के ज्यादातर निजी स्कूल हैं और जिनमें सी.बी.एस.ई. सिलेबस है। हजारों छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, ऐसे में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए बसें चलाई जाएं। ऐसे में अभिभावकों और विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर यह निर्णय लिया है।

 

Ekta