स्कूलों में गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

Wednesday, Aug 21, 2019 - 10:08 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने वर्ष 2017-18 की इंस्पैक्शन रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह इंस्पैक्शन डी.डी.ई.ई, बी.ई.ई.ओ. व सी.एच.टी. (इंस्पैक्शन) द्वारा की गई थी लेकिन इस दौरान स्कूलों में जो खामियां पाई गई थीं, उन्हें दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों द्वारा स्कूल प्रबंधन को कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए। ऐसे में विभाग ने जिला उपनिदेशकों को उक्त निर्देश जारी कर स्कूलों को खामियां दुरुस्त करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 और 18 की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों में 150 से अधिक शिक्षक नदारद पाए गए थे। अब विभाग ने अधिकारियों से इन शिक्षकों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

शिक्षकों को जारी होंगे नोटिस

सूत्रोंं की मानें तो स्कूलों से नदारद रहने वाले शिक्षकों को अधिकारियों द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इस दौरान उनसे मामले पर जवाब मांगा जाएगा। जवाब संतोषजनक रहने पर शिक्षकों को केवल चेतावनी दी जाएगी लेकिन यदि शिक्षकों का जवाब संतोषजनक नहीं रहता है तो ऐसे में शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। इस दौरान विभाग ने जिलों से मामले पर एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने को भी कहा है।

Edited By

Simpy Khanna