Hamirpur: 24 साल के लड़के ने वीडियो कॉल के जरिए बुजुर्ग से खेला गंदा खेल, पुलिस ने UP से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 06:04 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): हमीरपुर सदर पुलिस को साइबर अपराध के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के जरिए 60 वर्षीय बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद इरफान (24) पुत्र मोहम्मद हसीब, निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार देर रात यूपी से दबिश देकर पकड़ा है। फिलहाल इस मामले में एक गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की संलिप्तता की जांच जारी है।

वर्ष 2022 का है मामला
यह मामला वर्ष 2022 का है और हमीरपुर के झनियारा क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने किसी ऐप के माध्यम से बुजुर्ग को वीडियो कॉल की। कॉल के दौरान एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देख पीड़ित बुजुर्ग भी झांसे में आ गए, इसी बीच आरोपियों ने चालाकी से उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ और बुजुर्ग को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डराया गया। बदनामी के डर से बुजुर्ग ने लाखों रुपए आरोपियों द्वारा बताए गए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब पैसे देने के बावजूद ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई तो पीड़ित ने थक-हारकर सदर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

वारदात का तरीका 
साइबर अपराधी इस तरह की ठगी को अंजाम देने के लिए एक खास तरीका अपनाते हैं। यह गैंग अक्सर व्हाट्सएप पर लोगों को मैसेज भेजता है, जिसकी डीपी (DP) में किसी लड़की की फोटो लगी होती है। बातचीत के दौरान शिकार को फंसाकर वीडियो कॉल की जाती है। वीडियो कॉल में सामने वाली युवती खुद को निर्वस्त्र करती है और पूरी बातचीत की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली जाती है। इसी वीडियो को आधार बनाकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया जाता है। जागरूकता की कमी के कारण कई लोग इन शातिरों के जाल में फंस रहे हैं।

एसपी ने आम जनता से की ये अपील 
मामले की पुष्टि करते हुए हमीरपुर के एसपी बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2022 के ब्लैकमेलिंग मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल से सावधान रहें। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी या ब्लैकमेलिंग होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News