शिमला में हादसा: निजी बस और टिपर में भिड़ंत, 6 सवारियां घायल, चालक गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 03:51 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला के रामपुर उपमंडल के नोगली में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहाँ एक निजी बस और एक टिप्पर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा। इस भयावह हादसे में छह बस यात्री घायल हुए हैं। सबसे अधिक चोटें बस चालक को लगी हैं, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों को भारी क्षति पहुँची है। टक्कर होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना से सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News