छात्रवृति घोटाले को लेकर ABVP करेगी प्रदेश भर में आंदोलन

Thursday, Jan 31, 2019 - 03:28 PM (IST)

शिमला (योगराज): 28 जनवरी को ऊना में संपन्न हुई एबीवीपी की तीन दिवसीय प्रांत कार्यकारिणी में बैठक में प्रदेश के युवाओ को मतदान के लिए जागरूक करने का फैसला लिया है। जिसके लिए एबीवीपी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में जाकर युवा मतदान जागरण अभियान शुरू करेगी। शिक्षण संस्थानों में जाकर एबीवीपी संगोष्ठी, भाषण और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से युवाओ को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। एबीवीपी की प्रान्त सह मंत्री कोमल बेक्टा ने बताया कि प्रदेश में जातिगत अपराध, खनन माफिया और नशा माफिया बढ़ता ही जा रहा है। सरकार इसको रोकने को लेकर कानून मजबूत करना होगा। 

एबीवीपी ने सरकार से केन्द्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास शीघ्र करने और अस्थाई परिसरों में मुलभुत सुविधाएं जुटाने की मांग की है। कोमल बेक्टा ने बताया कि एबीवीपी छात्रवृति घोटाले को लेकर प्रदेश स्तर पर आन्दोलन 5 और 8 फरवरी को धरना प्रदर्शन करेगी और 1 फरवरी को जिला उपायुक्तों व एसडीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजेगी। बेक्टा ने नियामक आयोग व निजी विश्व विद्यालय में भ्रष्टाचार एवं शिक्षा के व्यापारीकरण को तुरंत बंद करने की मांग की है। एबीवीपी ने नौणी विवि के कुलपति पर नियमों को दरकिनार कर अपने चहेतों की भर्तियां करने का आरोप लगते हुए कुलपति को पद से बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं एबीवीपी ने सरकार से छात्रवृति घोटाले की जल्द सीबीआई जांच और प्रदेश में छात्र संघ चुनावों को बहाल करने की मांग की है।


 

Ekta