ABVP ने सरकार के खिलाफ छेड़ी जंग, कल से होगी शुरूआत(VIdeo)

Friday, Feb 01, 2019 - 05:29 PM (IST)

हमीरपुर( अरविंदर) : प्रदेशभर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। और लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कामों से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एबीवीपी हमीरपुर जिला संयोजक सचिन लगवाल ने ने कहा कि ऊना में संपन्न हुए प्रांत अधिवेशन में आगामी दिनो में आंदोलन की रूपरेखा तैयार कीगई है। जिसके तहत ही दो फरवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके डीसी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। सचिन लगवाल ने कहा कि प्रदेश की नौणी विवि मेंकुलपति ने अपनेचहेतों को नौकरियां बांटी जा रही हैजो कि गलत है। साथही केन्द्रीय विवि परिसर का शिलान्यास जल्द किया जाए ताकि छात्रों कीसमस्या का समाधान हो सके।

सचिन लगवाल ने बताया कि एबीवीपी के द्वारा फरवरी माह में आंदोलन किए जाएंगे जिसमें दो फरवरी के अलावा छह फरवरी को सभी जिला केन्द्रों पर स्कालरशिप को लेकर प्रदर्शन होगा तो आठ फरवरी को इकाई स्तर के धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। प्रदेश में दस से 25 फरवरी तक युवा मतदाता जागरण अभियान भी चलाएगी जिसमें मतदाताओं को लोकसभा चुनावों के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के दौरान पर्चा वितरण केसाथ नुक्कड नाटकों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन सकलानी, छात्रा प्रमुख नादौन कालेज दीक्षा शर्मा भी मौजूद रही।

 

kirti