मंडी में ABVP ने निकाली छात्र हुंकार रैली, विश्वविद्यालय एक्ट को लेकर सरकार को दी ये चेतावनी

Wednesday, Dec 08, 2021 - 09:44 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी में राज्य विश्वविद्यालय शीघ्र बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंडी में छात्र हुंकार रैली का आयोजन किया गया जिसमें मंडी, कुल्लू व पालमपुर क्षेत्र के विभिन्न काॅलेजों के 4652 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि हिमाचल का छात्र आज शिक्षा क्षेत्र की कमियों को सुदृढ़ करते हुए मंडी में दूसरे विश्वविद्यालय के शीघ्र निर्माण के लिए संकल्प कर चुका है और सरकार को युवाओं की आवाज को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के निर्माण के प्रस्ताव को पारित करने के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है परंतु साथ ही साथ यह मांग भी करती है कि आगामी विधानसभा सत्र में विश्वविद्यालय निर्माण के एक्ट को शीघ्र पास भी किया जाए।

हिमाचल प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय शिमला एक कौने में स्थित होने की वजह से तथा वहां पर सरकारी सीटें भी सीमित होने के वजह से दूरदराज क्षेत्रों और निर्धन परिवारों के बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। मंडी में प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय बनने से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और उसके के संबधन में चल रहे 289 महाविद्यालयों का अत्यधिक कार्यभार भी काम होगा जिससे शिक्षा क्षेत्र में आ रही अनियमितताओं में भी सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही साथ मंडी विश्वविद्यालय बनने से निचले क्षेत्र के 6 जिलों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इस छात्र हुंकार रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष यह मांग रखी गई है कि आने वाले शीतकालीन सत्र में मंडी विश्वविद्यालय के एक्ट को शीघ्र पारित किया जाए और अगर छात्र हितों में परिषद की इस मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में इस मांग को प्रदेश भर के छात्रों को लामबंद करते हुए प्रदेश स्तर का आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay